शशी कुमार केसवानी, भोपाल।

मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौके पर चौका मारने की पुरानी आदत है। पहले यह कांग्रेसियों की बालों पर पड़ते थे, अब यह भाजपा के खिलाड़ियों के बालों पर भी यही करते नजर आ रहे हैं। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला राजधानी भोपाल स्थित ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में। कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिल की छुपी हुई बात बहुत ही शब्दों में बयां कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए शिवराज ने कहा कि यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं। पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग। राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मजेदार क्षेत्र है। उनके बयान से ये जाहिर भी हो गया है कि जो तलबे चाटकर कहते थे आईस्क्रीम का स्वाद तो बहुत तो लाजबाब है, पर आज वह लोग दूसरी दरबार में तलबे चाटकर ऊपर आना चाह रहे हैं। उन पर शिवराज का सीधा निशाना था और यह स्वाभाविक भी है कि मुख्यमंत्री के बाद आलाकमान ने शिवराज को कोई बड़ा पद देकर अपने लिए एक बवाल खड़ा कर लिया है। जिस व्यक्ति की 18 घंटे काम करने की आदत हो और जनता के बीच बने रहने की आदत हो उसे बेकार घर बैठाकर यही उम्मीद की जानी चाहिए कि धीरे-धीरे पार्टी का काम लगाता रहेगा। व्यक्तिगत तौर पर शिवराज प्रधानमंत्री की करते हुए अन्य लोगों पर सीधा हमला बोलते रहते हैं।

शिवराज सिंह चौहान का ये बयान हो रहा वायरल
मामा के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान शिवराज सिंह बैंड, ढोल, ताशे वालों को आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा। दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के दौरे पर थे। इस दौरान बैंड-ढोल-ताशे वालों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई थी। जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आप ढोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER