खंडवा। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने फिर जिलों का दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को वह खंडवा जिले के दौरे पर गए। खंडवा पहुंचने के बाद सीएम सीधे मांधाता स्थित संत सिंगाजी की समाधि पर पहुंचे और मत्था टेका । वहीं मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम ने एक आम सभा को संबोधित किया। सभा में हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें भी मौजूद थीं।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि विधानसभा तो जीत गए, लेकिन अब लोकसभा की सभी सीटें जीतकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। इसके साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में पहुंची लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि आज 10 तारीख है, सबके खाते में रुपए आ गए होंगे, कांग्रेस आ जाती तो गड़बड़ हो जाती। गौरतलब है कि हर महीने की तरह इस बार भी 10 तारीख को 1.30 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में योजना की राशि डाल दी गई है।

राम हमारे रोम-रोम में
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संत सिंगाजी की समाधि के दर्शन किए और मां नर्मदा का पूजन किया। साथ ही प्रदेश और देश की उन्नति तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंच से राम-राम कहने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में है, हम सुबह से सभी को राम-राम कहते हैं। बता दें कि शनिवार की सुबह ट्वीट कर राम-राम कहा था जो चर्चा का विषय बन गया था।

सीएम को सुनने बड़ी संख्या में पहुंची थी महिलाएं
इसके बाद सीएम चौहान भोपाल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, खंडवा विधायक कंचन तनवे तथा खंडवा महापौर अमृता अमर यादव सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी सभा स्थल पहुंची थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER