TIO, श्योपुर।

देश की पहली चीता सफारी श्योपुर के सेसईपुरा में बनाई जाएगी। इसके जरिए देश और विदेश के पर्यटक कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण करके चीतों का दीदार कर सकेगे। यह चीता सफारी 181.17 हेक्टेयर में तैयारी की जाएगी। जिसमें कूनो नदी क्षेत्र को शामिल किया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने चीता सफारी का जो प्रस्ताव बनाकर सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ इंडिया के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था। उस प्रस्ताव को सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इससे उम्मीद बंध गई कि जल्द ही चीता सफारी श्योपुर में शुरू हो जाएगी।

बता दें कि 6 जून 2023 को कूनो नेशनल पार्क श्योपुर के भ्रमण पर आए केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सेसईपुरा में चीता सफारी तैयार करने के लिए कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। केन्द्रीय वन मंत्री के निर्देश के बाद कूनो पार्क प्रबंधन ने इस संबंध में नक्शा तैयार करा लिया और चीता सफारी का प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ इंडिया के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया। बताया गया है कि सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ के द्वारा इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृत जारी कर दी है। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर शासन से राशि की मांग की जाएगी। राशि उपलब्ध होते ही चीता सफारी का धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा।

181.17 हेक्टेयर में बनेगी चीता सफारी
बताया गया है कि कूनो नेशनल पार्क के बाहर सेसईपुरा में चीता सफारी 181.17 हेक्टेयर में बनाई जाएगी। इसमें 124.94 हेक्टेयर वन भूमि और 56.23 हेक्टेयर राजस्व भूमि शामिल रहेगी। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इसमें चीतों की सफारी के साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर और चीता प्रशिक्षण केंद्र भी विकसित किया जाएगा। चीता सफारी के लिए पर्यटक न सिर्फ कूनों की सैर करते हुए चीतों का दीदार करेगे,बल्कि चीतों सहित पार्क में उपलब्ध विभिन्न प्रजातियों के जानवर और पक्षी आदि के विषय में भी जान सकेगे।

ऐसे पहुंचें कूनो नेशनल पार्क
अब यदि भी आप चीतों के दीदार के लिए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क जाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके लिए मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पहुंचना होगा। इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क जाने के लिए एक रास्ता शिवपुरी से भी होकर जाता है। श्योपुर से कूनो नेशनल पार्क की दूरी 64 किलोमीटर है, जबकि शिवपुरी जिले से इसकी दूरी लगभग 75 किलोमीटर है। ऐसे में पर्यटक अपनी सहूलियत के हिसाब से जा सकते हैं। यहां यदि आप बाय एयर आना चाहते हैं तो आप ग्वालियर एयरपोर्ट तक आने के बाद वहां से आगे का सफर बस के अलावा अपने या किराए के वाहन माध्यम से भी कर सकते हैं।यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ग्वालियर आना होगा फिर यहां से आप बस के अलावा अपने या किराए के वाहन से श्योपुर जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां झांसी के रेलवे स्टेशन सहित शिवपुरी और राजस्थान के सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर वहां से बस या कार के द्वारा कूनो पहुंच सकते है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER