TIO, मास्को
रूस ने यूक्रेन के दिनिप्रो शहर पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) से हमला किया है। इस मिसाइल का इतिहास में इससे पहले किसी भी देश के द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया है। यूक्रेनी वायु सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमले में कई प्रकार की मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से लॉन्च की गई एक आईसीबीएम भी शामिल थी। यह ताम्बोव क्षेत्र में मिग-31के फाइटर जेट से दागी गई एक केएच-47एम2 किंझल एरोबैलिस्टिक मिसाइल है। इसके साथ सात केएच मिसाइलें वोल्गोग्राड क्षेत्र में टीयू-95एमएस बमवर्षकों से दागी गईं।
यूक्रेनी वायु सेना ने कहा, 21 नवंबर की सुबह, 05:00 और 07:00 के बीच, रूसी सैनिकों ने विभिन्न प्रकार की मिसाइलों के साथ दिनिप्रो शहर के उद्यमों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया। यूक्रेनी वायु सेना ने आगे कहा कि विमान-रोधी युद्ध के परिणामस्वरूप, विमान-रोधी मिसाइल बलों की इकाइयों ने छह केएच-101 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसमें कहा गया कि घटना के पीड़ितों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यूक्रेनी वायु सेना ने लोगों से हवाई चेतावनियों के संकेतों पर ध्यान देने के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बीच अमेरिका ने कहा कि दिनप्रो पर रूस ने जो मिसाइल दागी है, वह आईसीबीएम नहीं, बल्कि मध्यम दूरी की एक मिसाइल है।
यूक्रेन को मिलेंगी अमेरिकी बारूदी सुरंगें
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम यूक्रेन को गैर-कार्मिक बारूद-रोधी सुरंगें प्रदान कर रहे हैं। हम हमेशा वास्तविकता के आधार पर अपनी नीतियों को अनुकूलित और समायोजित करते हैं और जो वास्तविक घटनाएं हमने देखी हैं वे रूसी अग्रिम पंक्ति की सेना से जुड़ी हैं। इनकी आक्रामकता रोकना जरूरी है।
पुतिन ने चेताया, यूक्रेन को मिसाइल देने वाले देशों को सिखाएंगे सबक
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस ने एक नई मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है। मास्को इसका इस्तेमाल उन देशों के खिलाफ करेगा, जिन्होंने कीव को रूस पर हमला करने के लिए अपनी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। मालूम हो कि आईसीबीएम एक लंबी दूरी का हथियार है जिसे अंतरिक्ष में दागकर अपने लक्ष्य पर गिराने के लिए वायुमंडल में फिर से प्रवेश कराया जाता है।