TIO, पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेत्री रोहिणी आचार्य ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) वाली सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रंगों की होली तो खत्म हो चुकी है, लेकिन बिहार में खून की होली अनवरत जारी है। रोहिणी ने प्रदेश की अराजक स्थिति को मुख्यमंत्री के ‘होशो-हवास में न होने’ से जोड़ा है। उनका कहना है कि वर्तमान बिहार की दु:खद हकीकत यह है कि “यहां अपराधी ही हुक्मरान हैं।” हत्या, लूट, डकैती और गोलीबारी की घटनाओं से समाचार पत्रों के पन्ने रोज भरे रहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की बदजुबानी और झूठ बोलने की कला में कोई कमी नहीं आई है।
आम नागरिक से लेकर खास तक कोई भी सुरक्षित नहीं
उन्होंने आगे कहा कि अपराध का तांडव सरकार के सामने है, लेकिन यह सब देख कर भी सरकार नतमस्तक है। रोहिणी आचार्य ने यह भी उल्लेख किया कि पूरी दुनिया में इस समय चर्चा का विषय बन गया है कि “पूरे बिहार में भय का माहौल है और सर्वत्र हाहाकार है।” आम नागरिक से लेकर खास तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।
सरकार में बैठे लोगों की बेशर्मी भरी दलीलें यह हैं
रोहिणी आचार्य ने कहा कि इसके बावजूद, सरकार में बैठे लोगों की बेशर्मी भरी दलीलें हैं कि “यहां कानून का राज है और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है।” यह स्थिति बिहार की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाती है और विपक्ष के लिए यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।