TIO, नई दिल्ली
संसद के बाहर मोदी-अडाणी मुखौटा मामले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर अडाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ रिजिजू ने राहुल की 9 दिसंबर को संसद के बाहर की तस्वीर भी शेयर की। जिसमें वे उन कांग्रेस सांसदों के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें वे मोदी और अडाणी का मुखौटा पहने हैं। रिजिजू ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, सामान्य ज्ञान बताएगा कि लोग बालक बुद्धि को गंभीरता से क्यों नहीं लेते।
जानिए कहां से शुरू हुआ मुखौटा विवाद संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए।
कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और एनसीपी शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना।
पढ़ें राहुल के सवालों पर सांसदों के जवाब
राहुल गांधी: हाथ में मोबाइल लेकर रिकॉर्ड करते हुए पूछते हैं… आज कल क्या हो रहा है भाई?
अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए… आजकल मैं जो भी बोलता हूं, ये करता है।
राहुल गांधी: आप क्या करते हो? आप क्या चाहते हो?
अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए…कुछ भी चाहिए
राहुल गांधी: अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?
अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए…हमारी मीटिंग आज शाम को है। ये भाई है अपना।
इस पर राहुल और वहां मौजूद सांसद जोर से हंसे…
बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना…इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा- वो देखते हैं।
राहुल गांधी: आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए?
मुखौटा पहने सांसद: हम दोनों सब मिलकर करेंगे।
राहुल गांधी: आपकी कब से पार्टनरशिप चल रही है?
मुखौटा लगाए सांसद: मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का हाथ पकड़े हुए बोले- सालों साल से।
राहुल गांधी: फ्यूचर कैसा है?
अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: मैं इंडिया हूं।
राहुल गांधी: ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे?
अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद : अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का कंधा ठोकते हुए) करते हैं।
राहुल गांधी: ये आजकल (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की ओर देखकर) कम बोलते हैं।
अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।
इसके बाद एक बार फिर से राहुल समेत सभी सांसद जोर से हंसते हैं और संसद की ओर चले जाते हैं।