TIO, छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने मप्र में बड़ा फेरबदल कर दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ की जगह विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। वहीं आलाकमान ने उमंग सिंघार और नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी है। कमलनाथ को पद से हटाने के बाद पार्टी के अंदर विरोध शुरू हो गया है। इतना ही नहीं छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा में कांग्रेस कमेटी से जुड़े से दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

पदाधिकारियों के इस्तीफा देने का प्रमुख कारण आलाकमान द्वारा कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हटाने का माना जा रहा है। जिन पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए हैं, उसमें पर्यवेक्षक बैजू वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल सतेत 20 से ज्यादा क्षेत्रीय अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष अध्यक्ष सहित अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकतार्ओं ने अपने पदोंं से त्यागपत्र दिया है। इस इस्तीफे की खबर लगते ही चौरई कांग्रेस में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस्तीफो को लेकर कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। फिलहाल, कांग्रेस पदाधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं, इसको लेकर जानकारी स्पष्ट नहीं है। लेकिन अचानक हुए इस्तीफे से कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति जाहिर हो रही है।

अचानक किए गए फेरबदल से थे नाराज
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। ऐसे में उन्होंने यहां पर संगठन की सर्जरी करने की बात कही थी। ऐसे में कमलनाथ के जाते ही यहां पर फेरबदल कर दिया गया था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को हटा दिया गया था। नए चेहरे को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे यहां पर ऊहापोह की स्थिति निर्मित हो गई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER