TIO, भोपाल।

भोपाल शहर की 350 डुप्लेक्स की आवासीय परिसर निओ कालोनी जो कि संजीव नगर पुलिस कालोनी से लगी हुयी है की रहवासी समिति का पुनर्गठन रजिस्टार फर्म एन्ड सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 की धाराओं अधीन कालोनी वासियों ने किया। जिसमे अध्यक्ष के पद पर सिद्दार्थ यादव, उपाध्यक्ष के पद पर पुष्पलता सिंह, सचिव पद पर देवेन्द्र सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमारी सक्सेना, सयुक्त सचिव रमेश सिंह धाकड़, सदस्यो में कुवर पाल सिंह मालिक, राजदेव गुप्ता, पदम सिंह और वसीम अली सर्वसम्मती से सदस्य नामित हुए हैं । सिदार्थ यादव ने बताया कि कालोनी में यह समिति 2014 से रजिस्टर है ।

अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने बताया कि कालोनी के सभी सदस्यों में हर्ष है और यह निओ कंपनी समर्थित समिति है। कम्पनी की देखरेख कराने वाले दिनेश मालवीय ने बताया कि समिति को पूर्ण सहयोग कर हर घर के सदस्यों का कार्य करेंगे । अध्यक्ष सिदार्थ यादव ने बताया कि कालोनी को पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया जाएगा और भविष्य में समिति के कार्य से रहवासी असंतुष्ट पाए जाते है तो समिति के पुनर्गठन से पीछे नहीं हटूंगा उपाध्यक्ष पुष्पलता सिंह ने कालोनी के हर एक रहवासी सदस्य के कार्य किये जायेंगे। देवेन्द्र सक्सेना सचिव ने बताया कि कालोनी में सभी सदस्यों में पूर्ण समनव्य स्थापित किया जाएगा । सभी सदस्यों ने कहा कालोनी की बेहतरी के लिए हर सम्भव कार्य करेंगे। कालोनी के सभी रहवासियो ने सभी समिति पदाधिकारीयो को बहुत बहुत बधाई दी ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER