TIO, कजाकिस्तान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने ट्रंप को एक अनुभवी और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ बताया। हालांकि, पुतिन ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता कि ट्रंप अभी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। गौरतलब हो कि जुलाई में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास में वे घायल हो गए थे और सितंबर में एक और घटना में एक व्यक्ति ने ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में राइफल के साथ खुद को तैनात किया था।

सतर्क रहने की दी सलाह
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कजाकिस्तान में शिखर सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के खिलाफ असभ्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें हत्या के प्रयास भी शामिल थे। उन्होंने कहा “मैं समझता हूं कि वे अब सुरक्षित नहीं हैं और उम्मीद जताई कि ट्रंप सतर्क रहेंगे। इसके साथ ही पुतिन ने ट्रंप के परिवार और बच्चों के खिलाफ की गई आलोचनाओं को विद्रोही बताते हुए कहा कि रूस में ऐसा व्यवहार कभी नहीं होता।

ट्रंप पर जताया विश्वास
यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने के लिए बाइडन प्रशासन के फैसले के बारे में पुतिन ने कहा कि यह शायद ट्रंप को वापस सत्ता में लाने की कोशिश हो सकती है या रूस के साथ उनके जीवन को और मुश्किल बनाने का तरीका हो सकता है। पुतिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप समाधान ढूंढ लेंगे और मास्को बातचीत के लिए तैयार है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER