TIO, वॉशिंगटन

राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे हंटर बाइडन के बचाव में आए हैं। उन्होंने हंटर को माफ करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बेटे हंटर को क्षमादान दे दिया है। रिपब्लिकन नेता के बेटे अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। खास बात है कि व्हाइट हाउस की तरफ से कहा जाता रहा है कि बाइडन अपने बेटे की सजा को कम नहीं नहीं करेंगे और न ही माफ करेंगे। मगर अब व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बाइडन ने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

अमेरिकी लोगों को सच बताना…
बाइडन ने रविवार रात को कहा, ‘मैंने मेरे पूरे कार्यकाल में एक सरल सा नियम अपनाया था कि अमेरिकी लोगों को सच बताना है। इससे उन्हें सब पता होगा और निष्पक्ष दिमाग वाले होंगे। अब सच यह है कि मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं, मगर मैंने इससे जैसे लड़ाई की तो मेरा यह भी मानना है कि कच्ची राजनीति ने इस प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है और इससे न्याय की हत्या हो गई है। एक बार जब मैंने इस सप्ताह के अंत में यह निर्णय लिया, तो इसमें और देरी करने का कोई मतलब नहीं था।’

मेरे बेटे के खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया
मौजूदा राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिस दिन मैंने कार्यालय संभाला था उसी दिन मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने अपना वादा निभाया भी। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था।’

उन्होंने कहा, ‘अपराध में इस्तेमाल करने, एक से ज्यादा खरीदी करने या किसी और के नाम पर हथियार खरीदने जैसी बातों के बगैर कभी किसी के खिलाफ इस कारण से मुकदमा नहीं चलाया जाता कि उन्होंने फॉर्म कैसे भरा है। यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से बर्ताव किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तब लगे, जब कांग्रेस में मेरे विरोधियों ने मुझपर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उन्हें उकसाया।’

हंटर को तोड़ने की कोशिश की गई
उन्होंने यह भी कहा कि हंटर के केस के तथ्य जानने वाला कोई भी समझदार व्यक्ति इसके अलावा कोई और निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता कि हंटर को निशाना इसलिए बनाया गया, क्योंकि वह मेरा बेटा था। उन्होंने कहा, ‘हंटर को तोड़ने की कोशिश की गई। उसके साथ-साथ उन लोगों ने मुझे तोड़ने की कोशिश की। अब बहुत हुआ।’

मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी समझेंगे कि…
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पूरे करियर में मैंने एक सिद्धांत का पालन किया है कि अमेरिकी नागरिकों को सच पता हो। वह सही फैसला लेंगे। सच यह है कि मैं न्याय व्यवस्था पर भरोसा करता है, लेकिन जैसे जैसे मैं इसका सामना कर रहा था, मुझे यह भी लगा कि राजनीति ने इस प्रक्रिया पर असर डाला है और इसके चलते न्याय प्रभावित हुआ है। जब मैंने इस सप्ताहांत फैसला ले लिया, तो इसे टालने का कोई मतलब नहीं बनता था। मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी समझेंगे कि क्यों एक पिता और एक राष्ट्रपति इस फैसले पर पहुंचा।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER