TIO, भोपाल।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने नतीजों की घोषणा के साथ दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की है। टॉपर लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। परिणाम मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किए।

इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% रहा। इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48% रहा। कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। वहीं, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। यहां दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट दी गई है।

एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट
इस वर्ष एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सिंगरौली की रहने वाली प्रज्ञा ने हाईस्कूल की परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल किए हैं।

एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट
इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। तीनों संकायों में उन्होंने सबसे अधिक अंक लाकर रैंक-1 हासिल की है। सतना की रहने वाली प्रियल इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा हैं।

रैंक संकाय नाम प्रतिशत प्राप्तांक जिला
1 विज्ञान प्रियल द्विवेदी 98.4 492 सतना
2 वाणिज्य रिमझिम करोठिया 98.2 491 ग्वालियर
3 विज्ञान हर्ष पांडे 98.0 490 सतना

संकाय-वार टॉपर
संकाय नाम प्राप्तांक जिला
विज्ञान प्रियल द्विवेदी 492 सतना
वाणिज्य रिमझिम करोठिया 491 ग्वालियर
कला अंकुर यादव 489 रीवा
गृह विज्ञान कु. योग्यता टंक 478 भिण्ड
जीव विज्ञान गार्गी अग्रवाल 484 दमोह
कृषि हरिओम साहू 486 छिंदवाड़ा

दोनों कक्षाओं के स्टेट टॉपर
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों कक्षाओं में शीर्ष स्थान पर छात्राओं का कब्जा रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

कक्षा रैंक नाम प्रतिशत प्राप्तांक कुल अंक जिला
10वीं 1 प्रज्ञा जायसवाल 100% 500 500 सिंगरौली
12वीं 1 प्रियल द्विवेदी 98.4% 492 500 सतना

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER