TIO, आगरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सियासत गर्म है। रविवार को सपा सांसद ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। बाबर स्वेच्छा से हिंदुस्तान नहीं आया था। उसे राणा ने बुलाया था। इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता। वहीं, भाजपा नेताओं ने सपा सांसद को घेरते हुए बयान को देश का अपमान करार दिया। विहिप ने भी इस टिप्पणी को शर्मनाक बताया।
गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को सपा नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था भाजपा के लोगों का तकिया कलाम बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमान वाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…।
सांसद के इस बयान पर देशभर के राजनीतिक हलकों में हलचल मची है। हंगामा के बीच रविवार को रामजी लाल सुमन संजय प्लेस स्थित आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा मैं मानता हूं बाबर आक्रांता था, लेकिन उसे लाने वाला कौन था। वो अपनी मर्जी से नहीं आया था। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने उसे बुलाया था।
भाजपा के मंत्री, विधायक कभी कहते हैं जिसे रंग पसंद नहीं वो पाकिस्तान चले जाएं। कभी कहते हैं घरों में कैद रहें। कभी कहते हैं ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे क्यानों की सरकार कभी निंदा तक नहीं करती। इससे तो नहीं लगाव है कि सौहार्द बिगाड़ने वालों को सरकार का समर्थन प्राप्त है। -रामजी लाल सुमन
सांसद रामजी लाल के घर लगा रहा सपाइयों का तांता
राणा सांगा और बाबर पर बयान के बाद सुर्खियों में आए सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर रविवार को सपाइयों का तांता लगा रहा। सपा नेता मदन मोहन गर्ग, मुईन बाबू, धर्मेंद्र यादव, सलीम उस्मानी, गौरव यादव सहित तमाम नेताओं ने सांसद के बयान का समर्थन किया। भाजपा पर देश की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए धार्मिक रंग देने का आरोप लगाया।