पटना। बिहार में सियासी बवंडर अभी थमा नहीं है। नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव की लड़ाई जारी है। या यूं कहें कि “क्रेडिट वॉर” का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, जिस दिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे, उसी दिन तत्कालीन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल की ओर विज्ञापन जारी किया था। इसमें “धन्यवाद तेजस्वी” लिखते हुए चार लाख रोजगार समेत कई तरह के विकास का क्रेडिट राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे को दिया गया था। अब इसी तरह का विज्ञापन 30 जनवरी को जारी किया गया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार के करीबी और महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे डॉ. अशोक चौधरी और समस्त बिहार प्रदेशवासी को निवेदक बताया गया।
रोजगार देने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी दोनों का दावा
जनता दल यूनाईटेड के वरीय नेता डॉ. अशोक चौधरी की ओर से जारी इस विज्ञापन के जरिए तेजस्वी यादव पर पलटवार भी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि “मेरा नेता मेरा अभिमान”। सीएम नीतीश कुमार के निश्चय के बारे में जानकारी दी गई है। तेजस्वी यादव के चार लाख से अधिक सरकार नौकरी के जवाब में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का दावा किया गया है। इतना ही नहीं सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नए डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जिस 10 लाख रोजगार का वादा किया था, उसका भी जिक्र यहां है। लिखा गया है कि वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा। इसके अलावा 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। साथ ही महिला आरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान, सात निश्चय की बात भी कही गई है।
जातीय आधारित गणना पर दोनों ने लिया क्रेडिट
डॉ. आशोक चौधरी की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों की मांग के बाद अपने खर्चे पर जातीय एवं आर्थिक गणना करवाई गई। जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर आरक्षण का प्रावधान भी किया गया। वहीं राजद की ओर से जारी विज्ञापन में भी देश में पहली बार जातिगत जगगणना और आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की बात भी कही गई है।
अब यह पढ़िए “तेजस्वी यादव… आप ही करेंगे!”
28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन परिवार के नाम से एक विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें ‘धन्यवाद तेजस्वी’ करते हुए बताया गया था कि चार लाख सरकारी नौकरी, जातिगत जनगणना, आरक्षण दायरा वृद्धि, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना, टूरिम्म-स्पोर्ट्स-आईटी पॉलिसी, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार समेत एक दर्जन बड़े काम उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कारण ही महागठबंधन सरकार में हुए हैं। बात इतनी ही नहीं, ‘आपने कहा, आपने किया’ का दावा करते हुए उससे भी ज्यादा ताकत से यह गारंटी दी जा रही है कि ‘आप ही करेंगे’। तेजस्वी यादव को उभारने वाला इस तरह का विज्ञापन पहली बार आया था।