TIO, भोपाल।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। वे यात्रा के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले सीएम ने शुक्रवार को इस यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअली बड़ी बैठक की थी। यात्रा की गतिविधियों को लेकर जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों और कलेक्टरों को जरूरी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि, प्रदेश में आज से 42 दिन तक विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास होगा। यात्रा हर पंचायत में जाएगी। वहीं शहरों में हर 10 हजार की आबादी पर एक कार्यक्रम होगा। सभी कलेक्टर को यात्रा से संबंधित समितियों के गठन व अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के उददेश्यों को जन-जन तक ले जाने के लिये विशेष रूप से डिजाइन की गई 366 आईईसी वेन उपलब्ध कराई गई है। ये वैन नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में जायेंगी और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वैन में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है जिसमें योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण चलेगा।

आवेदनों पर हो तुरंत कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। पात्र लाभार्थियों को हित लाभ वितरण होगा। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि आवेदन अपात्र होने की स्थिति में भी संबंधित व्यक्ति को सूचित अवश्य किया जाए। साथ ही उसका कारण भी बताया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों के नामों का प्रकाशन कर सम्मानित किया जाएगा। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।

स्वास्थ्य शिविरों समेत ये काम होंगे
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड करने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन होंगे पशुपालक/मछुआरों के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे। जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन लिए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना का लाभ दिया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सभी विभाग कैंप में अपने स्टॉल लगाएंगे।

स्कूलों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार के एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग, गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के साथ शाला स्तर पर खेलकूद, एथलेटिक्स सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER