TIO, भोपाल।

मध्यप्रदेश की कमान संभालने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विभागों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक की। पीसीसी में आयोजित की गई बैठक में उन्होंने मीडिया विभाग के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए। बैठक में बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष के अलावा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और विधानसभा क्षेत्र समन्वयक भी शामिल रहे। खबर यह भी है कि जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी को फटकार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फोन नहीं उठाने पर अभय तिवारी को फटकार लगाई। बैठक के अंदर सोशल मीडिया के पदाधिकारियों ने फोन नहीं उठाने की शिकायत की थी। जिसके बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने अभय तिवारी को फटकारा है। जीतू पटवारी ने पदाधिकारियों से कहा फोन नहीं उठाये तो टेक्स्ट मैसेज करें। और उसका रिप्लाई नहीं आए तो सीधे इसकी जानकारी मुझे दें।

भाजपा के हर झूठ को करना है उजागर
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि अब लोकसभा चुनाव में कम समय बचा है। ऐसे में अब चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए भ्रम, झूठ और असत्य फैलाने का काम करती है। सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर भाजपा के हर एक झूठ को उजागर करना है। इसके साथ ही भाजपा को सोशल मीडिया पर कड़ा जवाब देना हैं, साथ कांग्रेस का भरपूर प्रचार प्रसार करना है।

लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें
पटवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाएं, पार्टी के मुद्दों को ट्वीट करें, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम पर प्रचारित करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें और उनसे जुड़ने का प्रयास करें। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के सह प्रभारी संदीप गुप्ता ने भी बैठक में संबोधित किया। बैठक का संचालन सोशल मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया द्वारा किया जा रहा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER