TIO, नई दिल्ली।
संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ। देश के जागरूक मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र होने से बचाया।
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य पर कमेंट शामिल हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- मैं देश के उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका। 400 पार का नारा देने वालों दरबार तो लगा है, लेकिन बेनूर है। पहली बार ऐसा लगा है जैसे हारी हुई सरकार बैठी है। ये चलने वाली सरकार नहीं है।
पीएम की सीख- गैर जरूरी बयानबाजी से बचें
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि ठऊअ संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से गैर-जरूरी बयानबाजी से बचने की सलाह दी। सभी सांसद देशसेवा के लिए आए हैं। सदन में अपना आचरण अच्छा करें। सभी सांसद अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं।
अयोध्या के सांसद बोले- राहुल गांधी ने हिंदू समाज पर टिप्पणी नहीं की
यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- मैं बीजेपी वालों की बुद्धिमत्ता पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। अरे हम भी तो हिंदू समाज में आते हैं भाई।
राहुल ने किस मुद्दे पर क्या कहा, 5 पॉइंट्स
- 1. संविधान पर: राहुल गांधी ने लोकसभा में जय संविधान के साथ अपनी स्पीच शुरू की। कहा- अच्छा लग रहा है कि हर दो-तीन मिनट पर भाजपा के लोग संविधान-संविधान कर रहे हैं। हमने देश के लोगों के साथ मिलकर इसकी रक्षा की है। पूरा विपक्ष ‘आइडिया आॅफ इंडिया’ को बचा रहा है।
- 2. विपक्षी नेताओं पर केस और जेल में डालने पर: मुझ पर फर्जी मुकदमे किए गए। ईडी ने पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे। इंडिया ब्लॉक के नेताओं को जेल में रखा है। ओबीसी -एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं। भगवान शिव की तरह कांग्रेस पार्टी भी अभय मुद्रा में है। मुस्लिम, सिख धर्म में भी अभय मुद्रा दिखाई देती है।
- 3. सत्ता के डराने पर: राहुल ने कहा कि हिंदू डर नहीं फैला सकता। उन्होंने फिर शिवजी की तस्वीर लहराई और कहा कि BJP डर फैला रही है। अयोध्या से शुरू करता हूं।
- राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए और कहा कि नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी भाजपा को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं। हाउस आॅर्डर में नहीं है। सदन ऐसे नहीं चलेगा।