TIO, पटना।

बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए हैं। महागठबंधन में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कोटे में है। आरजेडी की बीमा भारती इस सीट से विपक्षी गठबंधन की उम्मीदवार हैं लेकिन पप्पू यादव के नामांकन ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर अब तक चुप्पी साधे रही कांग्रेस की ओर से अब प्रतिक्रिया आई है।

बिहार कांग्रेस ने पप्पू यादव यादव को अल्टीमेटम देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा है कि किसी को भी निर्दलीय नामांकन नहीं करना चाहिए।उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस आलाकमान किसी को भी इन सब चीजों की इजाजत नहीं देता है।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि और भी लोग हैं जिनको टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की चीजें एक्सेप्ट नहीं करती है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नामांकन वापस लेने के लिए अभी समय बचा हुआ है। पप्पू यादव अपना नामांकन वापस ले लें।

पूर्णिया से चुनाव मैदान में उतर गए पप्पू यादव
गौरतलब है कि आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नॉमिनेशन किया था। बीमा के नामांकन के अगले ही दिन पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय पर्चा भर दिया। पप्पू यादव ने कांग्रेस के जयकारे लगाए, यह दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद से ही नॉमिनेशन किया है।

इससे पहले, पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन करने का ऐलान करते हुए कांग्रेस से अपने खिलाफ कोई कार्वाई नहीं करने की गुहार लगाई थी। बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय का ऐलान करते हुए कहा था कि पूर्णिया सीट से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER