TIO, पूर्णिया

बिहार के इकलौते सांसद पप्पू यादव पर बिहार पुलिस ने जब बड़ा आरोप लगाया है तब से सियासत गरमा गई है। जनता दल यूनाईटेड के नेता संतोष कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि अब सांसद पप्पू यादव का असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्हें अपने कृत्यों के लिए पूर्णिया लोकसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इन सब के बीच पूर्णिया सांसद का नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप पर सफाई दी और बिहार पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि कि मुख्यमंत्री जी आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी! पुन: वही हो रहा है। आपलोग मुझे मारना चाहते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि मैं पुलिस-प्रशासन से पूछता हूं कि अगर आपके पास सरकार का दिया वर्दी और कुर्सी न हो तो पप्पू यादव से लड़िएगा क्या? आपको हिम्मत है? आपके नेता को पप्पू यादव से बात करने की औकात नहीं है।

पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है?
पप्पू यादव ने आगे कहा कि 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दी। मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है,उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलायी है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार पुलिस मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं करें। मेरा चरित्र सुरक्षा लेने को लेकर कभी नहीं रहा। मैं 28 दिन लगातार बाइक से जनता के बीच घूमता रहा लेकिन उस वक्त सुरक्षा मांगी। एसपी साहब आप अपना सम्मान मत कम होने दीजिए। इन सब राजनीति में मत पड़िए।

आपके नेता को औकात नहीं पप्पू यादव से बात करने की
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार पुलिस से मैं यह पूछता हूं कि 24 कॉल कहां से आए। इसकी जांच क्यों नहीं करवाई गई। मैं महाराष्ट्र गया, झारखंड चुनाव में गया। अभी दिल्ली में हूं। क्या मैं इतना गिरा हुआ हूं कि मैं सुरक्षा के लिए ऐसी हरकत करुंगा। यदि मेरे चरित्र में कोई फर्क होगा तो मैं कल रिजाइन कर दूंगा। मैं जीवन भर मौत से कभी नहीं डरा। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा से मैं कहता हूं कि आपकी सरकार है। आप सीबीआई से जांच करवाइए। मैं सुप्रीम कोर्ट और हार्ट कोर्ट के जज के नेतृत्व में जांच की मांग करता हूं। अगर हिम्मत है तो आप जांच करवाइए। पप्पू यादव जैसे इंसान को आपके किसी चीज की जरूरत नहीं। मैं आपके रहमोकरम पर जिंदा नहीं हूं। आप जांच करवाइए पूरे मामले की। क्यों नहीं आप दूसरा वीडिया जनता को दिखा रहे। चैलेंज है मेरा आप सही जांच कर सच लाइए।

मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं कोर्ट जा रहा हूं
पप्पू यादव ने कहा कि मैं अभी नहीं मरुंगा, मैं बिहार के एक-एक माफिया, गलत लोगों और भ्रष्टाचारियों को खत्म कर दूंगा। जिसने बिहार को लूटा, उसके खिलाफ लडूंगा। पूर्णिया एसपी से आग्रह है कि आप पार्टी मत बनिए। डीजीपी साहब किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। अगर मैं गलत हूं तो मैं रिजाइन करने के लिए तैयार हूं। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं कोर्ट जा रहा हूं। इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता हूं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER