TIO, भोपाल।

बीते विधानसभा चुनाव तरह की अब लोकसभा चुनाव को लेकर ज्योतिषयों के दावे और प्रतिदावे शुरू हो गए है। विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद भी राजनीति पार्टियों के जीत और हार को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंडोखर महाराज ने पर्ची निकालने और भविष्यवाणी करने वाले वालों को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कहा कि- 10 में से आठ भविष्यवाणी सही हुई तो 11 लाख का इनाम देंगे और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान भी करेंगे। वे 28 अप्रैल को पर्ची निकालने वाले और भविष्यवाणी करने वालों की परीक्षा लेंगे।

गलती ज्योतिष या गणना की नहीं बल्कि बताने वाले की
बता दें कि ज्योतिष एक शास्त्र और ग्रह नक्षत्रों का विज्ञान है। ज्योतिष विज्ञान भारत की प्राचीन परंपरा और गौरवशाली इतिहास रहा है। कुछ लोग अपनी मूर्खता के कारण इस विज्ञान और शास्त्र को बदनाम कर रहे हैं। इस विद्या के जानकार लोगों की वैदिक और पौराणिक काल से हजारों भविष्यावाणी सच साबित हुई है। अब कोई ज्योतिष दो और दो चार के बजाए पांच या छह बताए तो गलती ज्योतिष या गणना की नहीं बल्कि बताने वाले हैं।

इसी तरह पिछले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ के सीएम बनने की कई भविष्यवाणी की गई थी ऐसे ज्योतिषयों को मुंह की खानी पड़ी है। एक फर्जी बाबा ने तो बकायदा कमलनाथ को सीएम बनाने हवन और यज्ञ भी किया था। इन सब से कोई सीख न लेते हुए नेता फिरभी बाबा के चक्कर में क्यों पड़ जाते हैं यह विचारणीय प्रश्न है?

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER