TIO, कोलकाता।

पड़ोसी देश बांग्लादेश में मची पुथल-पुथल के बाद बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें पशु तस्कर भी शामिल हैं। हालांकि यह सीमा पर तैनात भारतीय जवनों की वजह से यह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने 3 बांग्लादेशी पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना 88वीं बटालियन के बीओपी पन्नापुर इलाके की है, जहां बीएसएफ जवानों ने इन तीनों तस्करों को पकड़ लिया। यह पशु तस्कर बीएसएफ की वर्दी पहनकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ की वर्दी में थे तस्कर
ये तस्कर धारदार हथियारों (दो तलवारें, एक चाकू और एक नकली प्लास्टिक की बंदूक) से लैस थे और मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के पास से दो भैंसें भी बरामद की गई हैं। तस्कर बीएसएफ की वर्दी में थे और सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।

संबंधित विभाग को सौंपे गए बांग्लादेशी नागरिक
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों और जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं, बरामद किए गए पशुओं को ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंपा जाएगा। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ तस्करी और अवैध घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘बीएसएफ पूरी तरह से सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।’

बॉर्डर पार करते हुए पकड़ी गईं महिलाएं
बीते दिनों मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से भारतीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान की गई थी। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये महिलाएं बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली हैं और अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थीं। उन्हें सीमा पर पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER