TIO, भोपाल।

राजधानी के बोर्ड आॅफिस चौराहे पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने साथी महिला कार्यकर्ताओं के साथ यातायात नियमों के पालन करने हेतु वाहन चालकों से आग्रह किया। यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लक्ष्य के साथ जो भी चालक बिना हेलमेट, सीट बेल्ट अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन करते दिखे उनसे बेहद विनम्रता के साथ नियमों के पालन करने का आग्रह किया एवं साथी कार्यकतार्ओं के साथ उनकी आरती उतारकर राखी बांधी व उनकी सुरक्षा की कामना की।

इसी क्रम में लोगों से यह भी आग्रह किया कि आप जब भी घर से निकलें तो यातायात नियमों का पालन करें एवं सीट बेल्ट/हेलमेट इत्यादि उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें। अत्यंत हर्ष का विषय है कि भोपाल के समझदार नागरिकों ने इस पहल में साथ दिया एवं नियमों के पालन करने का संकल्प लिया।

रक्षाबंधन का त्यौहार स्वत: ही रक्षा का संदेश देता है, ऐसे समय में जब सड़क पर नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, तब इस प्रकार की रक्षा का भी महत्व बढ़ जाता है। इस अभियान में सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी की सभी महिला कार्यकतार्ओं का भी आभार जिन्होने अभियान में सक्रियता से सहयोग किया एवं इस महत्वपूर्ण संदेश को जन जन तक पहुंचाया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER