TIO, नई दिल्ली
अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली शिफ्ट करवाने और नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को निलंबित करने के लिए आप नेता भारत निर्वाचन आयोग से मिले। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डीएम और भाजपा की मिलीभगत से नई दिल्ली में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। साथ ही नई दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनने से रोकने की मांग भी रखी।
केजरीवाल ने दावा किया कि आयोग से आश्वासन मिला है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत होगा। कहीं भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। केजरीवाल ने बताया कि ओझा का वोट दिल्ली शिफ्ट हो जाएगा। वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और यूपी के निवासी हैं। दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोट होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन अंतिम तिथि के कारण नहीं हो पाया। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर संकट खड़ा हो गया। मुलाकात के बाद आयोग ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को वोट ग्रेटर नोएडा से पटपड़गंज शिफ्ट हो जाएगा और 15 जनवरी को वह नामांकन करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटे जा रहे सामान के बारे में जानकारी दी गई। आयोग को बताया कि स्थानीय डीएम भी उनकी मदद कर रहें हैं। इस पर चुनाव आयोग ने बताया कि उनकी पिछली शिकायत पर स्थानीय डीएम की रिपोर्ट मांगी थी। डीएम की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली विधानसभा में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। केजरीवाल ने डीएम को निलंबित करने की मांग रखी।
सांसदों के पते पर बने वोट
केजरीवाल ने कहा कि आयोग को बताया कि भाजपा ने नई दिल्ली में पिछले 15 दिनों में एक-एक सांसद के यहां 30 से 40 वोट बनवाने का आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया कि नई दिल्ली में हर वोट की गहन छानबीन की जाएगी।