TIO, नई दिल्ली।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वीकार किया है कि टीवी डिबेट से पहले उनकी रात थोड़ी खराब गुजरी थी, वह थके हुए थे और बीमार थे। राष्ट्रपति की रेस में वह अपने राइवल डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट में पिछड़ गए थे। उनकी कई बातों का ट्रंप मजाक बनाते नजर आए थे। यहां तक की ट्रंप ने कहा था, “वह (बाइडेन) क्या सब बोल रहे हैं उन्हें खुद नहीं पता।” टीवी डिबेट के बाद पार्टी के भीतर ही बाइडेन को रिप्लेस करने की मांग उठने लगी थी। अब उन्होंने अपना पक्ष रखा है। 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “5 नवंबर के चुनाव में जीत की रेस से उन्हें सिर्फ भगवान ही रोक सकता है।” बाइडेन ने यह बात एक टीवी इंटरव्यू में कही।

राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने की अपील
पिछले सप्ताह 27 जून को ट्रंप के साथ डिबेट में बाइडेन का परफोर्मेंस कुछ ठीक नहीं रहा था। नतीजा ये हुआ कि उनकी पार्टी के नेता ही उनसे स्टेप डाउन करने की अपील करने लगे। मसलन, पार्टी नेताओं की अपील थी कि राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाइडेन अपना नाम वापस ले लें, और उनकी जगह पार्टी की तरफ से किसी और को उम्मीदवारी सौंपी जाए।

जो बाइडेन ने टीवी डिबेट पर क्या कहा?
हालांकि, बाइडेन ने कहा, “यह एक बुरा एपिसोड था। कोई गंभीर स्थिति नहीं थी। मैं थका हुआ था।” उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनके पार्टी के टॉप नेतृत्व ने उनसे राष्ट्रपति की रेस में बने रहने के लिए कहा है। जो बाइडेन ने कहा, “मैं बहुत बीमार था। कुछ ठीक महसूस नहीं हो रहा था। डॉक्टर भी मेरे साथ हैं।” बाइडे ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर से कहकर कोविड टेस्ट भी कराया है लेकिन उन्हें कोविड नहीं हुआ है। उन्हें जुकाम हो गया था और वह इससे परेशान थे।

भगवान कहें तो ही रेस से बाहर होउंगा- बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने उनसे रेस से बाहर होने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह तभी रेस से बाहर होंगे जब “भगवान सर्वशक्तिमान” उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे। बाइडेन ने कहा, “अगर भगवान सर्वशक्तिमान नीचे आएं और कहें ‘जो, रेस से बाहर हो जाओ,’ तो मैं रेस से बाहर हो जाऊंगा। भगवान नीचे नहीं आ रहे हैं।” हालांकि, राष्ट्रपति बाइ़डेन अपनी मानसिक फिटनेस पर पूछे गए सवाल से बचने की कोशिश करते नजर आए।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER