TIO NEW DELHI

उत्तर भारत कोल्ड वेव की चपेट में है। आने वाले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार हैं। दिल्ली में सीजन का सबसे सर्द दिन बुधवार रहा। यहां मिनिमम टेम्परेचर 2.8 दर्ज किया गया। फॉग अलर्ट के साथ-साथ सर्दी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

राजस्थान में शिमला और श्रीनगर से भी ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड हुई। सबसे ठंडा माउंट आबू रहा। यहां बुधवार रात पारा -6 डिग्री सेल्सियस रहा। हिमाचल प्रदेश की राजधानी श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार रात पारा -4 रहा। यानी राजस्थान में पहाड़ी राज्यों से भी ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड हुई।

उत्तर भारत में घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ा है। 21 फ्लाइट्स और 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

प्रदेश में जनवरी महीने में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बीच जयपुर जिले के जोबनेर में रात का पारा गिरकर माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया। यहां जनवरी में पारा 10 साल बाद इतना नीचे गया है। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में पारा -5° तक गया था। वहीं, चूरू में -0.5, फतेहपुर में -0.7 डिग्री रहा। मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी 5 शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। राज्य के कई इलाकों में 10 जनवरी तक पारा माइनस में रहने की संभावना है।

बुधवार को प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, तो भोपाल समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा। अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास चला गया। दतिया और ग्वालियर में पारा 4.5 डिग्री रहा। वहीं भोपाल, छतरपुर सीवियर कोल्ड डे का असर देखने को मिला। आज से 7 जनवरी तक राज्य के कई शहरों में सीवियर कोल्ड होने की संभावना है।

पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर गया है। बुधवार को प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, तो भोपाल समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा। आज लगातार 5वें दिन भी ठंड का सितम जारी है। कई शहरों में कोहरा है। मौसम के मुताबिक, अगले 2 दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में मावठा गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है। इस कोहरे में पानी की बूंदें भी हैं। तेज हवा के कारण ये पेड़, पौधों, वाहनों या घास पर गिर रही हैं। खेतों में गेहूं ओर चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है। इसी वजह से दिन में भी ज्यादा ठंडक बनी हुई है।

यहां बुधवार को रहा सीवियर कोल्ड डे: बैतूल, जबलपुर, मंडला और धार।

यहां रहा कोल्ड डे: भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, उमरिया और सिवनी।

कोहरे में ट्रक से भिड़ी पिकअप, दो जिंदा जले

शिवपुरी में घने कोहरे में खड़े ट्रक में बारूद से भरा पिकअप वाहन टकरा गया। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। पिकअप ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। हादसा दिनारा थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर काली पहाड़ी के पास हुआ।

दिनारा चौकी प्रभारी ने बताया कि रात में कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर की थी। काली पहाड़ी के पास ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ने की सूचना मिली थी। ट्रक के कारण अन्य कोई हादसा ना हो जाए इसलिए पुलिस काली पहाड़ी की ओर जा रही थी। बारूद से भरी पिकअप तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। पुलिस ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी रोकने की कोशिश की और कुछ ही सेकंड में पिकअप ट्रक में जा घुसी। ड्राइवर की पहचान भोला बरार के रूप में हुई है।

भोपाल में धूप बेअसर

भोपाल में नए साल के पहले हफ्ते में चार दिन कोहरा और दो दिन कोल्ड डे का नया रिकॉर्ड बना है। मौसम केंद्र ने अगले 72 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान बताया है। राजधानी में सुबह 10 बजे तक धूप निकल भी रही है तो चमक के साथ नहीं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER