TIO, नई दिल्ली।

नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। एनआईए ने एक आतंकी साजिश मामले को लेकर एक्शन लिया है। इसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एनआईए को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों का कनेक्शन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है। महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में ठकअ की छापेमारी के दौरान अळर की टीम भी मौके पर पहुंची है। मालेगांव में एक होम्योपैथी क्लिनिक से ठकअ ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जालना से भी 1 शख्स को हिरासत में लिया गया है। इनसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जिस शख्स के यहां छापा मारा गया है, उसका नाम इकबाल भट है। उस पर टेरर फंडिंग के आरोप हैं। इसके अलावा कश्मीर में कुछ लोकेशन पर भी छापेमारी चल रही है।

4 दिन पहले पश्चिम बंगाल में छापे मारे गए
एनआईए ने 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 स्थानों पर संदिग्धों के आवासों पर तलाशी ली थी। एनआईए ने बताया था कि जिन लोगों के घर छापे मारे गए, वो भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ता थे। उन्होंने नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में संगठन के कमांडरों की मदद की थी। एनआईए की तरफ से कहा गया था कि तलाशी में कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। मामला पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति के सदस्यों, कार्यकतार्ओं और प्रतिबंधित संगठन के समर्थकों की साजिश से संबंधित है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER