TIO, पांढुर्णा।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को पीछे छोड़ते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव पर फोकस कर दिया है। उन्होंने जिलों का दौरा करना भी शुरू दिया है। उन्होंने पहला दौरान अपने गृह जिला छिंदवाड़ा का किया। जहां नाथ ने छिंदवाड़ा की सातों सीटें जिताने पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने सभी विधानसभाओं का दौरा कर जनता का आभार व्यक्त किया। पांढुर्णा विधानसभा पहुंचे नाथ ने जनता से बड़ी बात भी कही। उन्होंने कहा कि मैं आखिरी सांस तक आपके साथ हूं। मेरा पूरा जीवन आप को समर्पित हैं।
कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं पांढुर्णा/छिंदवाड़ा जिलेवासियों का धन्यवाद करता हूं। आप लोगों ने पुन: एक बार सातों सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाया। बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा का खाता नहीं खुला है। यहां की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने ही परचम लहराया है। यहां पर भी बता कि मप्र की 230 सीटों में कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर जीत मिली है, जबकि भाजपा ने 163 सीटों पर भगवा लहराया है।
छिंदवाड़ा जिले की सात सीटों का हाल
छिंदवाड़ा जिले की सीट बार बात करें तो छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को शिकस्त दी, तो वहीं अमरवाड़ा से गोंडवाना छोड़ कर आई मोनिका शाह बट्टी को कांग्रेस प्रत्याशी और दो बार के विधायक कमलेश शाह ने हराकर तीसरी बार जीत का इतिहास रच दिया। वहीं पांढुर्णा में भी कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश उईके ने बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उईके को शिकस्त दी। चौरई में कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी ने भाजपा कैंडिडेट लखन वर्मा को हराया। इसके अलावा जुन्नारदेव में सुनील उईके ने नत्थन शाह कवडेती को शिकस्त दी तो परासिया में कांग्रेस के सोहन वाल्मिकी ने बीजेपी उम्मीदवार ज्योति डेहरिया को हराया। सौंसर में बीजेपी के नाना मोहोड़ को कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौरे पराजय किया।