शशी कुमार केसवानी

किरण राव निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में भोपाल की जबरदस्त कलाकार जो अभिनय को अपना देवता मानकर अभिनय करती हैं और कई सालों का अपना तजुर्बा रखने वाली भोपाल की कनुप्रिया ऋषिमम एक्टर रविकिशन के साथ फिल्म में अपने लाजबाव अभिनय करती हुई नजर आएंगी।

कनुप्रिया ऋषिमम एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर, वाइसआर्टिस्ट और कलाकार के साथ-साथ और भी कई विधाओं में माहिर हैं। साथ ही साथ इन सबसे बढ़कर वे एक बेहतरीन इंसान भी हैं। जो समय-समय पर अभिनय में आने वाले लोगों की मदद भी करती रहती हैं। वह बीते 8सालो से मुंबई में काम कर रही है। मुंबई में अब उन्हें कोई अलग पहचान की जरूरत नहीं है। भोपाल की बेटी ने मुंबई में अपना एक अलग नाम बनाया है। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कनप्रिया बुंदेली सिनेमा को भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करती हैं। आगामी 1 मार्च रिलीज हो रही फिल्म “लापता लेडीज “आजकल ट्रेंडिंग होने के साथ साथ काफी चर्चा में भी है। फिल्म की सबसे खास बात ये है कि..फिल्म के संवाद और गाने क्षेत्रीय भाषा में होते हुए भारत के हर क्षेत्र में सराहा जा रहा है।

कनुप्रिया से खास बातचीत…
फिल्म की कहानी के बारे में कनुप्रिया का कहना है कि ट्रेलर में आप एक शख्स को देखेंगे, जो ब्याह के बाद अपनी दुल्हन को ट्रेन से गांव लेकर आता है. दरवाजे पर मुंह दिखाई में जब दुल्हन अपना घूंघट हटाती है तो दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ जाते हैं. सभी देखते हैं कि उनकी बहू के बजाए कोई और ही औरत उनके सामने खड़ी है. यहीं से सारी भाग-दौड़ शुरू होती है।

कितनी खास है ये फिल्म…
कनुप्रिया कहती है कि…हर दूसरे प्रोजेक्ट की तरह, यह फिल्म भी शुरू से लेकर अब तक कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है। फिल्म को बड़े उत्साह, ढेर सारे प्यार और कड़ी मेहनत के साथ शूट किया गया है। कनुप्रिया कहती हैं कि ये उनके लिए सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं था बल्कि एक सपने को जीना जैसे था।

बात दिलचस्प किस्से की ….
एक्टर कनुप्रिया अपने कॅरियर से जुड़ी और फिल्म के एक सीन का दिलचस्प किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका एक सीन है, जिसमें उन्हें सरोते से गिरी काटते हुए हीरो को डराना है न की बोलते हुए..जिसकी वजह से मेरा किरदार दमदार बना। ये बात मुझे हमेशा याद रहेगी ।

क्या चैंलेजिंग था ….
मैंने इस फिल्म के लिए आॅडिशन दिया था जिसमे मुझे किरदार निभाने के लिए 8से 10 किलो वजन बढ़ाने को कहा..स्क्रीन पर रफ दिखने के लिए मुझे कई महीनो तक बिना मेकअप के खुद को रखना था मुझे 90 के दशक की महिला पहलवान का किरदार निभाना था जो ज्यादा बात नही करता बल्कि सीधा बिना बोले डराता धमकाता है… जो काफी चैलेजिंग था।

मैंने अपने किरदार की गहराईको समझते हुए उसने भरपूर जीवंत करने का प्रयास किया है
लापता लेडीज’ का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. ये देखने में काफी दिलचस्प है. ट्रेलर में आप एक शख्स को देखेंगे, जो ब्याह के बाद अपनी दुल्हन को ट्रेन से गांव लेकर आता है. दरवाजे पर मुंह दिखाई में जब दुल्हन अपना घूंघट हटाती है तो दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ जाते हैं. सभी देखते हैं कि उनकी बहू के बजाए कोई और ही औरत उनके सामने खड़ी है. यहीं से सारी भाग-दौड़ शुरू होती है.

बात करें लापता लेडीज की तो फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, जिन्होंने प्रशंसित अभिनेता आमिर खान के साथ इस परियोजना का सह-निर्माण किया है। संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे थे। लापाता लेडीज को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इसे प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया। लापता लेडीज में दुर्गेश कुमार , प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन कनुप्रिया ऋषिमम मुख्य भूमिका में हैं। यह दो युवा दुल्हनों की कहानी है, जो एक ट्रेन यात्रा से अलग हो जाती हैं।

प्रमोशन में मिले सभी को तवज्जो
दर्शकों ने आमीर खान और किरण राव को फिल्म का प्रमोशन करते हुए खूब देखा होगा पर बड़े कलाकारों के साथ यह एक दिक्कत रहती है कि वह फिल्म और मुख्य कलाकारों का प्रमोशन तो खूब करते हैं, लेकिन साथी कलाकारों का उस तरह से प्रमोशन नहीं होता जिस तरह से होना चाहिए। चाहे वह किसी भी ऊंचाई का अभिनय क्यों न हो। भारतीय फिल्म उद्योग में इस बात का सभी निर्माताओं और निदेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि चाहे किसी का छोटा भी रोल क्यों न हो उसके अभिनय के लिए अगर लोगों के दिलों में एक अलग छाप बनती है तो उसका प्रमोशन उस तरह से ही होना चाहिए। सिनेमा प्रेमी इस फिल्म में भी कनुप्रिया का अभिनय लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ेगा।

पेशेवर जीवन की जानकारी: कनुप्रिया शर्मा
कनुप्रिया शर्मा मूलत: सागर, मध्य प्रदेश की निवासी हैं । उनका रुझान सांस्कृतिक गतिविधियों में बचपन से ही था। डांस, डिबेट, और ड्रामा में उनकी सक्रियता, खासतौर पर बुंदेली लोकनृत्य में, नजर आई। उन्होंने मास्टर आॅफ जर्नलिज्म किया और फिर इग्नू से क्रिएटिव राइटिंग का डिप्लोमा हासिल किया। उन्होंने दूरदर्शन में स्क्रिप्ट राइटर और एकर वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया, साथ ही दूरदर्शन के सीरियल्स में अभिनय भी किया। उन्होंने आकाशवाणी सागर में एनाउंसर और कम्पेयरर का भी काम किया।

मुंबई में काम आने के बाद, वह क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, क्राइम अलर्ट, और कई अन्य एपिसोडिक सीरियल्स में भाग लिया। फिर 2018 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस “ऋषिमम” की शुरूआत की, जहां उन्होंने डबल धारा, कलाकार, तृप्ति, एंकलेट, ा’ं३ ल्लङ्म 611, अक्स, तोहफा,जैसे शार्ट फिल्म्स की शूटिंग की। उनकी हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह के लिए भोपाल, मध्यप्रदेश में बच्चों की फिल्म “तृप्ति” का निर्देशन और रंगमंच से जुड़े बाप-बेटी के संबंधों की कहानी “कलाकार” को पूरा किया। बुंदेली फिल्म घोड़ी पे होकर सवार की विजुअल प्रोमोशनल हेड रही जिसमें उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सराहना मिली।

अमेजॉन की आॅडियो बुक के लिए स्क्रिप्टिंग और आवाज दी है बंगाली वेब सीरीज “रुद्रबीना का अभिशाप” और जी टीवी का मराठी सीरियल “मेरे साजन की सहेली ” में डबिंग की… हाल में आने वाली सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज “कौन” में मुख्य पुलिस के किरदार में है इसके अलावा आने वाली मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज “लकी कर्स” में पजाबी एक्ट्रेस गुरमीत के साथ उसके दोस्त के किरदार में दिखेंगी… बतौर राइटर अपेक्षा फिल्म के साथ कई प्रोजेक्ट में इन हाउस राइटर काम कर रहीं है… जिनमें से फिल्म, ङ्मल्लीूी ङ्मस्रील्ल ं ३्रेी ्रल्ल “राहतगढ़” शॉर्ट फिल्म बटवारा, वेब सीरीज “रबर वाला प्यार”, शॉर्ट फिल्म रेड रोज, लंच एंड लाते मुख्य है। बुंदेली फिल्म देवसरा पर काम चल रहा है

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER