शशी कुमार केसवानी
माँ के प्यार में एक अद्वितीय शक्ति होती है, जो हमें सबसे बड़ी मुश्किलों का सामना करने की ताकत देती है। हर इंसान की जिंदगी में सबसे खास शख्स यदि कोई होती है, तो उसकी मां होती है। मां की कमी को किसी भी सूरत में पूरा नहीं किया जा सकता है। दुनिया में सिर्फ मां ही होती है, जिससे हम अधिकारपूर्वक किसी चीज की मांग कर सकते है, लेकिन कई बार हम मां के प्रति अपनी भावनाएं या कर्त्तव्य व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इसके लिए सबसे अच्छा दिन मदर्स डे ही होता है। हालांकि मां के ऊपर बहुत लिखा और बोला गया है। पर फिर भी पीछे बहुत कुछ छूट जाता है। पर फिर भी हमनें कुछ अपनों से बात की मां के ऊपर उसी के अंश प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। असल में मां के लिए तो वह शब्द ही नहीं बने हैं कि जिससे उसके बारे में कहा जाय या फिर लिखा जाए। बस मां शब्द ही अपने आप में संपूर्ण ग्रंथ है। आखिर में मुनव्वर भाई कुछ शेर दिल को छूं जाते हैं। मां के बारे में पढ़ें मुनव्वर राणा के कुछ शेर…
छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसको,
यह बच्चा अभी मां की दुआ ओढ़े हुए है।
वह कबूतर क्या उड़ा छप्पर अकेला हो गया,
मां के आंखें मूंदते ही घर अकेला हो गया।
मैं परिवार का इकलौता सदस्य हूं। मैं अपनी मां को एक एक्टर के रूप में नहीं देख सकता। वह मेरी मां हैं। एक एक्टर और परफार्मर के तौर पर देखने की क्षमता रखता हूं, मगर मेरी मां के साथ बहुत इमोशनल रिश्ते हैं। मैं उन्हें हमेशा मां के रूप में ही देखता हूं। उन्हें जज करना या आंकना मेरे लिए नामुमकिन है।
अभिषेक बच्चन, फिल्म अभिनेता
मेरी मां एक स्टंटवुमन थीं।उन्होंने सीता और गीता की। जिस हेमा मालिनी को आप पंखे पर देख रहे हैं, वह वास्तव में मेरी मां हैं, शेट्टी ने याद किया, और यह भी कहा कि उन्होंने अनुभवी स्टार वैजंतीमाला की बॉडी डबल की भूमिका भी निभाई थी। अब मां पर कितनी बातें बताऊं। उन्होंने तो हमारे लिए बहुत कुछ किया और बहुत कुछ सहा। उसमें से बहुत सी बातें आपसे ज्यादा कौन जान सकता है। ऐसी मां को सलाम…
रोहित शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर
मेरी मां स्व. शीला दीक्षित ने हमें राजनीतिक का पाठ ही नहीं, सामाजिक जीवन जीने की कला के साथ देशहित में भी कार्य करने का जज्बा उन्हीं से मिला। आज मां नहीं हैं, पर उनके बताए उसूलों पर चलने में जो सुकून मिलता है। वह केवल मैं ही महसूस कर सकता हूं। ऐसी मां को मैं सैल्यूट करता हूं।
सदीप दीक्षित, सीनियर नेता, कांग्रेस
मेरी मां कमला सिंह ने मेरे नन्हें कदमों को ऊंची छलांग देने में जो सहयोग किया वह नसीब वाले लोगों को ही मिलता है। जहां मेरा परिवार आर्मी और नेवी से जुड़ा था, वहीं हमें फिल्मों में आने की इजाजत और सहयोग मां से मिला। वह बेमिसाल है। मैं आज जिस मुकाम पर हूं वह मां की ही देन है।
शारदा सिंह, फिल्म निर्माता और निर्देशक
मां रमा रानी अग्रवाल ने हमें हमेशा सही रास्ते पर ईमानदारी से चलने का रास्ता दिखाया सख्त प्रशासन से करना व सहयोगियों की हमेशा मदद करना मैंने मां ही सीखा है।
विनय अग्रवाल, चेयरमैन , शारदा विद्या मंदिर, भोपाल
मां के आंचल में संसार अच्छा लगता है, उनके आशीर्वाद से हर मुश्किल आसान हो जाती है। मैंने तो भगवान नहीं देखा है, पर मां रीता जैमिनी के अंदर ही भगवान के दर्शन किए हैं।
नेहा जैमिनी, रिलायंस इंडस्ट्री
पापा के जाने के बाद मेरी मां ही मेरे मां बाप दोनों है मां है तो आप दुनिया जीत सकते हो। मां उर्मिला त्यागी से बड़ी हिम्मत कोई नहीं होती भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए माँ को भेजा है।
डॉ. निष्ठा त्यागी पचौरी, सामाजिक कार्यकर्ता
मेरी मां सोना छावड़ा ने ही हमें काम के लिए हमेशा प्रेरित किया है। मैं आज जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं। मॉडलिंग में कई तरह की दिक्कतें आती हैं पर मां मेरा हमेशा साथ देती है। मदर्स दे पर मैं अपनी मां को सलाम करती हूं।
निपुर छावड़ा, मॉडल
लोग दुनिया की सेवा तो करते ही रहते हैं, पर हमें जो सुख मां की सेवा करने में मिलता है वह शायद और नहीं मिलेगा। हमें महसूस होता है कि मां स्वर्णा रानी नंदा ने हमे किस तरह से बड़ा किया है।
अशोक नंदा, चेयरमैन , इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
मां शमी ने हमारे रिश्ते में मामा जॉनी वाकर के परिवार के साथ मुंबई में बसे। मां ने हमें हमेशा प्रेरणा दी। मैं फिल्मों में कमा करने लगा। मेरे भाई अन्य व्यवसायों से जुड गए है। आज सभी मां की बदौलत अच्छे मुकाम पर हैं।
कलीम खान, फिल्म प्रोड्यूसर
मेरी मां डॉ. ज्योति सूरी ने ही मेरे जीवन में वह बड़े बदलाव लाए जो शायद कोई और नहीं ला सकता था। हर राह पर मेरी मार्गदर्शक मां ही रहीं। पिता ने भी राह दिखाई पर चलना मां ने ही सिखाई। आज जिस मुकाम पर हूं, वह मां की ही देन है।
डॉ. आकाश दीप सूरी, किडनी विशेषज्ञ
To my Angel Mom : Although you’re gone, your love and guidance still guide me. Your absence is deeply felt, but your love continues to inspire me. I hold you close within my heart, and there you shall always remain.Happy Mother’s Day my precious mom.
Dr. Jyoti Jhangiani Bollywood Astrologer
My mother Mrs Sheela Shrivastava is my mentor , my inspiration, my guiding light. She is a very talented person, has been associated with Akashwani Bhopal as Awadhi folk singer.An MA and sangeet visharad, a great cook, she has also written and composed many songs.We are like friends .
अनुभा श्रीवास्तव, IAS