भोपाल
ईदगाह हिल्स स्थित सिंधी कम्यूनिटी हाल में स्व. श्री जेठानंद लालचंदानी की स्मृति में चिरायु अस्पताल एवं मेडीकल कालेज के सहयोग से नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक लगभग 1700 से अधिक रोगियों की जांच के अलावा रोगों का उपचार व दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत नानक टेकरी के अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी ने बताया कि चिरायु हॉस्पिटल के डा. सुरेश भंभानी एवं उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा, लालचंदानी ने बताया कि शनिवार को जिस किसी ने भी इस शिविर में अपना उपचार करवाया है उस सभी मरीज़ों का ईलाज यहाँ बने पर्चे के माध्यम से चिरायु हॉस्पिटल में पूर्ण रूप से नी:शुल्क किया जाएगा, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जो डाक्टरों की अधिक फीस नहीं दे पाते उन सभी लोगों के लिए ईसीजी, सोनोग्राफी, इको व एक्स-रे इत्यादि की जाँच नीशुल्क की गई जिससे आज शिविर में हज़ारों लोग लाभांवित हुए।
इसके साथ ही इस शिविर में सिंधु सेना, विश्व सिंधी सेवा संगम एवं नानक टेकरी का विशेष सहयोग रहा।
स्व जेठानंद लालचंदानी जी की स्मृति में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर गुरुनानक मंडल एंव नानक टेकरी के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 48 रक्तदानियों ने रक्तदान किया , इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है रक्त ना मिलने के कारण कई बार उनको जीवन जाने का खतरा बना रहता है, इस अवसर पर नानक टेकरी अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी ने बताया आज विश्व थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनके रक्त की कमी ना हो उसका प्रयास किया गया है , इस अवसर पर नितेश लाल, दर्शन कुकरेजा, रवि आनंद, मनोहर किंगरानी, नरेश नितेश लाल, तलरेजा , भगवनदास ढालिया, सुनील सराठे सहित बड़ी संख्या में संस्था पदाधिकारी उपस्थित थे ।