TIO, भोपाल।

नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में मंत्री कुंवर विजय शाह और उनके दोस्तों की चिकन पार्टी के मामले में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी और पर्यावरण मंत्रालय सख्त हो गया है। इतना ही नहीं एनटीसीए ने प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) को पत्र लिखकर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि इस मामले में अब क्या कार्रवाई की गई है। यह पत्र एनटीसीए के सहायक वन महानिरीक्षक की तरफ से लिखा गया है। इसमें वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे की शिकायत का जिक्र कर मामले में कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

वहीं केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मप्र सरकार को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने मामले को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन माना है। गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह ने बीते दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अपने दोस्तों के साथ मुर्गा पार्टी की थी। उन्हें स्टाफ द्वारा निजी गाड़ियों से सिद्धबाबा पहाड़ी तक ले गया। जबकि टाइगर रिजर्व में निजी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। यहां प्रतिबंध के बावजूद जंगल में चूल्हा जलाकर चिकन पार्टी की गई।

सवालों के घेरे में जांच
इस मामले में वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी दिल्ली को शिकायत की थी। इसमें उन्होंने टाइगर रिजर्व के अधिकारी कृष्णमूर्ति पर गंभीर आरोप लगा कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) ने फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति से ही जांच रिपोर्ट मांग ली है। यह जांच भी सवालों में आ गई है। दरअसल शिकायत में एल कृष्णमूर्ति पर ही आरोप है। अब जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि एक दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER