TIO, भोपाल
भाजपा मप्र की कमान किसके हाथों में सौंपेंगी, यह सवाल बीते आठ दिनों से बना हुआ था। लेकिन सियासी पंडितों और मप्र की जनता को इसका जवाब सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे मिल गया है। भाजपा ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को मप्र की कमान सौंप दी है। यानि अब राज्य के अलग मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने पर जहां मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। वहीं उन्हें भी बधाई देने वालों का तांता लग गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमा भारतीय समेत अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोहन यादव को बधाई दी है। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा,कर्मठ साथी मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं। वहीं उमा भारती ने पर कहा, डॉ. मोहन यादव जी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई। भाजपा का एक जमीनी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा। बहुत-बहुत बधाई। जय श्री महाकाल।
यह बोले वीडी-कैलाश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर डॉ मोहन यादव को विधायक दल के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वर्णिम व विकसित राज्य बनने के साथ ही जनकल्याण के नये कीर्तिमान गढ़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री पद की रेस में रहे भाजपा के के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंदौर-1 से नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर मोहन यादव को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव जी को भाजपा मध्यप्रदेश विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
राजस्थान के प्रभारी और हरियाणा के सीएम ने भी दी बधाई
मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, मोहन यादव बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा, मोहन यादव बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। वे जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को वे निश्चित रूप से और आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।