TIO BHOPAL

भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

मांडविया ने कहा कि PM मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दवाइयां खरीदने और बाकी व्यवस्थाओं के 104 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है।

मध्यप्रदेश में भी कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात चिंताजनक नहीं हैं, फिर भी हमें सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन महामारी की बढ़ते प्रकोप की वजह से मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।

  • दिल्ली में 85 सरकारी स्कूल टीचर्स को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। वे यहां विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे और परखेंगे कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं।
  • कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क कम्पलसरी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी रात 1 बजे से पहले खत्म करने के आदेश दिए हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच शुरू कर दी गई है।
Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER