TIO, वॉशिंगटन
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप बुधवार को प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस की पारंपरिक बैठक में शामिल नहीं होंगी। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। दरअसल, यह परंपरा है कि जब भी कोई नया राष्ट्रपति चुना जाता है तो मौजूदा राष्ट्रपति एक मुलाकात की मेजबानी करते हैं। वहीं, पहली महिला अपने घर में चाय के लिए अपने उत्तराधिकारी की मेजबानी करती हैं। ऐसे में मिशेल ओबामा ने 2016 के चुनाव के बाद येलो रूम में चाय के लिए मेलानिया ट्रंप की मेजबानी की थी। हालांकि, मेलानिया ट्रंप ने विवादास्पद 2020 की दौड़ के बाद जिल बाइडन से मुलाकात नहीं की थी क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया कि वह असली विजेता थे।
जिल और मेलानिया की मुलाकात पर नजर
अब एक बार फिर सत्ता में ट्रंप की वापसी हो गई है। ऐसे में, चाय मुलाकात की परंपरा पर चर्चा हो रही थी कि क्या इस बार जिल मेलानिया के लिए यह परंपरा निभाएंगी या नहीं। बताया जा रहा कि जिल बाइडन ने मेलानिया ट्रप को पिछले हफ्ते निमंत्रण दिया था क्योंकि जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को ओवल कार्यालय में आमंत्रित किया था। व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेता बुधवार सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे।
दोनों ने अभी तक बात नहीं
सूत्रों ने पुष्टि की कि मेलानिया और जिल ने कमला हैरिस की अपमानजनक हार के बाद अभी तक बात नहीं की है, भले ही उनके पतियों के बीच फोन पर सौहार्दपूर्ण बात हुई थी। बुधवार को होने वाली राष्ट्रपति पद की बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि मेलानिया ट्रंप नहीं जा रही हैं और उन्होंने इस बारे में बात भी नहीं की है। आखिरी बार जिल बाइडन और मेलानिया ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में रोजलिन कार्टर के अंतिम संस्कार में एक-दूसरे को देखा होगा। अंतिम संस्कार में सभी जीवित पूर्व प्रथम महिलाएं शामिल हुई थीं।
शपथ ग्रहण समारोह जनवरी में
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी में होना है। हालांकि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया व्हाइट हाउस में शुरू हो चुकी है। इसी के तहत राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि यह बीते तीन दशकों में पहली बार होगा, जब एक निवर्तमान राष्ट्रपति और होने वाले राष्ट्रपति के बीच व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात होगी।