TIO, नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है और इसका असर दुनियाभर के बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 500 अंक फिसल गया, इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक की गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ। शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही इंडियन करेंसी भी गुरुवार को टूटी है और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया।

बता दें कि ट्रंप ने टैरिफ डे को लिब्रेशन डे का नाम दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे। नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा। टैरिफ के ऐलान के साथ ही एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है और जापान के स्टॉक मार्केट का सबसे बुरा हाल नजर आ रहा है।

खुलते ही 500 अंक टूटा सेंसेक्स
शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,617.44 के स्तर से फिसलकर 75,811.86 के लेवल पर ओपन हुआ। तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले कारोबारी बंद 23,332.35 के लेवल से गिरकर 23,150 के स्तर पर खुला।

आईटी-टेक शेयरों का बुरा हाल
शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान आईटी और टेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। एचसीएल टेक शेयर (2.50%), इन्फोसिस (2.35%), टीसीएस (2.10%), टेक महिन्द्रा (2%) तक फिसलकर कारोबार करते नजर आए। मिडकैप कैटेगरी में शामिल केपीआई टेक शेयर (3.92%) और एलटीटीएस शेयर (2%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल अवंती फीड शेयर (6.75%) और गोल्डियम शेयर (6.37%) फिसल गए।

फार्मा शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
एक ओर जहां आईटी और टेक शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं फार्मा सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। इस बीच लार्जकैप कैटेगरी में शामिल सनफार्मा शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा और खबर लिखे जाने तक 4.72% की उछाल के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा। इसके अलावा ग्लैंड फार्मा शेयर (7.15%), अरविंदो फार्मा शेयर (6.55%), लुपिन (6.35%),एमक्योर फार्मा (5%), बायोकॉन शेयर (3.90%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे।

कल आई थी तूफानी तेजी
बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने पिछले बंद 76,064.94 के लेवल से उछलकर ये 76,680.35 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 600 अंक की तेजी के साथ 76,680.35 के स्तर तक पहुंचा था। इसी रफ्तार के साथ सेंसेक्स मार्केट क्लोज होने पर 592.93 अंक की बढ़त लेकर 76,617.44 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी शुरूआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया था और ये अंत तक जारी रही। एनएसई निफ्टी ने अपने पिछले बंद 23,165.70 के लेवल से उछलकर 23,192.60 पर कारोबार की शुरूआत की थी और फिर 23,350 के लेवल तक उछला था। हालांकि अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 166.65 अंक की तेजी लेकर 23,332.35 पर क्लोज हुआ था।

पहले से मिल रहे थे गिरावट के संकेत
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के लिए पहले से ही निगेटिव ग्लोबल संकेत मिल रहे थे और मार्केट ओपन होने के साथ ही इसका असर भी देखने को मिला है। दरअसल, गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद तमाम एशियाई बाजार धड़ाम हो गए। जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया। निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा। निक्केई इंडेक्स 34,102 पर पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है। जापान पर अमेरिका ने 24% आयात शुल्क लगाया है। गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता हुआ नजर आया।

जापान के अलावा दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स खुलने के साथ ही 3 फीसदी के आसपास फिसल गया। तो हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर 23,094 पर रेड जोन में कारोबार कर रहा था। आॅस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.55% तक फिसलकर कारोबार करता नजर आया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER