TIO, नई दिल्ली/श्रीनगर

दिल्ली में आज मतगणना का दिन है। वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं। अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अअढ सिर्फ 14 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है। वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कांग्रेस और आप पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’। साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और अअढ के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है।

विधानसभा चुनावोंं में काम नहीं करता है ‘इंडिया’ ब्लॉक
कांग्रेस और आप केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं करता है। पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और अअढ ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ।

सही साबित होते दिख रहे एग्जिट पोल
दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे। नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था। शुरूआती रुझानों में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER