TIO, नई दिल्ली।
इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर से फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी।बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने को कहा। डर के मारे कुछ यात्री इमरजेंसी गेट से ही नीचे कूदने लगे। मौके पर अफरातफरी मच गई। फ्लाइट क्रू ने एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आखिरकार यह बात समझ से परे है कि भारी भरकम किराया लेने के बावजूद सुरक्षा किसी प्रकार की नहीं है। न यात्रियों की और क्रू मेंबर्स की। इस तरह के फेंक खबरें तो आती रहेंगी पर एयरलाइन्स और एयरपोर्ट अथारिटी आॅफ इंडिया को सख्त से सख्त उठाने पड़ेंगे। वर्ना आने वाले समय में बम से मरे या न मरें पर कुछ यात्री दहशत में ही मर जाएंगे। या फिर जल्दी निकलने के चक्कर में मर जाएंगे। खास बात यह है कि टेक्नालॉजी के जमाने में यह पता लगाना आसान है कि फेंक खबर या कॉल किसने किया है। इस पर सरकार और एयरलाइन्स एक नीति बनाकर कार्य करें वर्ना आने वाले समय में कई बेगुनाह मारे जाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना हमें मिली। हमारी क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण करने के लिए उसे एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, “दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ए2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन यह निकला एक धोखा।