TIO, पूर्णिया।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एक गाड़ी डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में घुस गई। एस्कॉर्ट गाड़ी ने एक कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौत हो गई। आठ से अधिक जवान भी गंभीर हैं। बताया जा रहा है कि पूर्णिया के बेलौरी में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी और एक कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं।
फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा हैं। एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी का मालिक पूर्णिया का ही रहने वाला है। मृतक चालक की पहचान मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र निवासी मो. हलीम के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।
डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट के कार को मार दी टक्कर
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट में जा रहे कार को टक्कर मार दिया, जिसमें कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मोहम्मद हलीम के शव को पोस्टमोर्टम करने की प्रक्रिया कर रही है।