TIO, नई दिल्ली।

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक आॅफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे। नेपाली मीडिया के मुताबिक हादसे के बाद इनमें से 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9ठ – अटए (उफख 200) था। शुरूआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकआॅफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले निकलते भी देखे गए हैं।

रेस्क्यू आॅपरेशन जारी
काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है। 13 शव बरामद करने के बाद अब बाकी के यात्रियों की तलाश की जा रही है। प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है।

सामने आईं हादसे की तस्वीरे
इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER