TIO, भोपाल।
महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में बीते दिनों जिला भोपाल की टीम का गठन किया गया और टीम के सभी सदस्यों को मंच की शपथ दिलाई गई। साथ ही अधिकार मंच की फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह द्वारा सभी को बधाई दी। इस उपलक्ष में जिला भोपाल के जिला अध्यक्ष नीता मनवानी को महिला अधिकार मंच के उद्देश्यों से अवगत करा गया कराया गया।
इस दौरान जिस प्रकार महिला अधिकार मंच ग्रामीण एवं एवं स्लम एरिया में जाकर वास्तविक रूप से और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिलाएं जो की समाज के द्वारा अपेक्षित है या फिर कहीं ना कहीं दबी हुई है या उनको उचित सम्मान जो मिलना चाहिए नहीं मिल पाता आदि का कार्य हेतु सभी को मार्गदर्शन दिया गया। समाज का एक ऐसा विषय विशेष वर्ग जो कि समाज की मुख्य धारा में आने के लिए उत्सुक रहता है जिसको कि हम थर्ड जेंडर या ट्रांसजेंडर के नाम से जानते हैं उनको भी समाज की मुख्य धारा में लाकर आजीविका के साधन एवं साधन उपलब्ध कराना एवं सम्मान देना आदि महिला अधिकार मंच के इस पुनीत एवं पावन कार्य में अपनी सकारात्मक सार्थकता एवं अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ जिला अध्यक्ष से यहां अपेक्षा है। वह महिला अधिकार मंच को आसमान की नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और समाज गोरवान्वित होगा तो प्रदेश गोरवान्वित होगा एवं महिला अधिकार मंच नित नई उंचाइयों की और अग्रसर होगा।