TIO, भोपाल।
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब इस वर्ष अपनी स्थापना के 32वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस अवसर पर प्रदेश की उन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। मेरा मध्यप्रदेश के नाम से मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह वर्ष 2018 से किया जाता रहा है। यह जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी ने दी।
डॉ.जोशी के अनुसार समारोह 5 दिसंबर, 2024 (गुरुवार) को प्रात: 11 बजे भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित होगा। राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जबकि शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद जी का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा।
सम्मानित होने वाले नवरत्न
समारोह में कला, शिक्षा, साहित्य, उद्योग, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 नवरत्नों को ‘मध्य प्रदेश रत्न’ से अलंकृत किया जाएगा:
1. बिमल वर्मा – वॉइस एडमिरल (सेवानिवृत्त)
2. पद्मश्री डॉ. पुरु दाधीच – नृत्यगुरु
3. सुमित अवस्थी – मशहूर टीवी एंकर और एनडीटीवी के पत्रकार
4. गौतम कोठारी – वस्त्र व्यवसाय में देश विदेश में प्रसिद्ध उद्योगपति
5. शरत सक्सेना – फिल्म और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता
6. डॉ. एस.पी. गौतम – शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित
7. ज्योति रात्रे – साहसी पर्वतारोही, एवरेस्ट फतह करने वाली
8. राजीव वर्मा – बॉलीवुड और रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर
9. डॉ. रमेश निर्मल – प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यकार (अनादि उज्जयिनी के रचनाकार )
मध्य प्रदेश प्रतिभा से सम्मानित विभूतियां
समारोह में मध्य प्रदेश प्रतिभा पुरस्कार से 10 व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया है:
1. मेजर अनिकेत चतुवेर्दी – भारतीय सेना के जांबाज योद्धा
2. संदीप सिंह – ए एन आई न्यूज एजेंसी के ब्यूरो प्रमुख
3. ब्रह्मचारी गिरीश वर्मा – महर्षि विश्वविद्यालय के प्रमुख
4. डॉ. दीपेश अवस्थी – वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक पत्रिका समूह
5. सिद्धार्थ चतुर्वेदी – रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के प्रमुख
6. मयंक भदोरिया – समाजसेवी
7. दिव्यांश व्यास – युवा और प्रेरणादायक लेखक
8. डॉ. डेविस जैन – शिक्षा और सामाजिक कार्यों में समर्पित व्यक्तित्व
तकनीकी सत्र: मध्य प्रदेश का विकास
इस कार्यक्रम में “ए विजन डॉक्युमेंट फॉर राइजिंग मध्य प्रदेश” विषय पर एक तकनीकी सत्र का आयोजन भी होगा। इसमें देशभर से आए शोधार्थी और चिंतक मध्य प्रदेश के विकास पर अपने विचार साझा करेंगे। इसका उद्देश्य राज्य के विकास के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को प्रस्तुत करना है, जिससे प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।