ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल बीते 30 नवंबर को आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोलों में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि नतीजे कल रविवार को आएंगे। तभी पता चलेगा मिशन 2023 कौन फतह कर रहा है। इससे पहले एग्जिट पोलों को लेकर मप्र का सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा में खुशी का माहौल है। वहीं कांग्रेस टेंशन में आ गई है। इन सबके बीच केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने मप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है।

ग्वालियर दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा है कि मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन और हमारे गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। बता दें कि कल शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम के साथ गहन मंत्रणा भी की थी।

आज जा रहे अयोध्या के दौरे पर
सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा हम सबके लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाली रही है। उन्होंने पीतांबरा मैया की दर्शन किए और माई धूमावती मैया के यहां दर्शन किए हैं। वहीं अयोध्या में दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि आज अयोध्या का मेरा दौरा है, अभी सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जा रहा हूं एयरपोर्ट का निरीक्षण करूंगा। अयोध्या, ग्वालियर, जबलपुर कोल्हापुर सहित 6 एयरपोर्ट अगले महीने बनकर तैयार होंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER