भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 66 सीट ही जीतने में सफल हो पाई, जबकि भाजपा ने 163 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की है। करारी हार की समीक्षा करने कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव में खराब प्रदर्शन पर मंथन करने के लिए जीते और हारे सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। यह बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में होगी। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। जिसके बाद हार के कारणों की रिपोर्ट दिल्ली आलाकमान को सौंपी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और अन्य लोग उम्मीदवारों के साथ पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे। बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ संबोधित करेंगे। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद से बेहद कम सीट मिली। जिसके बाद कांग्रेस ने आज अपने सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। बैठक में हार पर विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। हार की वजहों का पता लगाया जाएगा। और सभी रिपोर्ट को दिल्ली भेजा जाएगा। जहां कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत आला कमान इस पर मंथन करेंगे।
भाजपा को मिली दो तिहाई बहुमत
भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 में से 163 सीट जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीट पर सिमट गई। जबकि 2018 में 114 विधायक चुनकर आए थे। गौरतलब है कि आगामी साल में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भी पार्टी कोई नई रणनीति बना सकती है। गौरतलब है कि सोमवार को उम्मीदवारों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि महत्वपूर्ण बैठक में आपकी उपस्थिति आवश्यक है। आपसे अनुरोध है कि आप सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचें।