ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट भी नाहीं जीतेगी। अगर ऐसा हुआ तो मैं राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लूंगा। ऐसा बयान कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया दिया था। उनका यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया में जकर वायरल हो रहा है। हालांकि वह अभी बयान पर कायम हैं। उन्होंने आज गुरुवार को राजभवन के सामने मुंह काला करने की बात कही है। इससे पहले बुधवार को उनके समर्थक युवा कांग्रेस नेता नेता योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह काला कर लिया और उसने बरैया से आग्रह किया कि वे अब मुंह काला नहीं करें, क्योंकि उसने यह कृत्य कर लिया है।

योगेश दंडोतिया का कहना है कि फूल सिंह बरैया को मुंह काला करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी दलित समाज का मुंह काला करना चाहती है। दंडोतिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी माहौल में फूल सिंह बरैया ने भाव में आकर यह बयान दिया था लेकिन अब परिणाम कुछ और आए हैं, इसलिए फूलसिंह बरैया द्वारा कही गई बात का सम्मान रखने के लिए यहां पत्रकारों के सामने ही दंडोतिया अपना मुंह काला कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फूल सिंह बरैया से अपील की है कि उनकी बात का सम्मान हो चुका है इसलिए अब उन्हें राजभवन के सामने मुंह काला करने की कोई जरूरत नहीं है।

बरैया आज करेंगे अपना मुंह काला
दरअसल, कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया उस दौरान चर्चा में आए थे जब उन्होंने मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुए भाजपा की 50 से अधिक सीटें आने पर राजभवन के सामने अपना मुंह काला करने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद फूल सिंह बरैया ने अपनी बात फिर से दोहराई है और कहां है कि वे आज 7 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंच कर अपना मुंह काला करेंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER