TIO, भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा का जोश हाई है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि विस चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी के दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। भाजपा संगठन ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भगवा लहराने का लक्ष्य रखा है। इस मिशन को पूरा करने के लिए बैठकों को दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा के दिग्गजों ने पार्टी कार्यालय में मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक में में सीएम डाक्टर मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहे।

बीजेपी की मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक में बड़े स्तर पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। हर मोर्चा के 25-25 हजार संख्या के दो बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। इन्हें पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हारी हुई सीटों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने अलग अलग मोर्चों के कार्यक्रम होंगे। महिला मोर्चा पर बीजेपी का विशेष फोकस रहेगा। स्वसहायता समूह एनजीओ में जाकर कार्यक्रम करेंगे।

मप्र के सभी गांवों में होगी ग्राम परिक्रमा
इसके अलावा बैठक में किन्नर सम्मेलन और नव युवती सम्मेलन, युवक सम्मेलन, ट्रेवलर सम्मेलन, विवाह सम्मेलन समेत एक दर्जन से अधिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। एमपी के सभी गांवों में ग्राम परिक्रमा होगी। मोर्चा पदाधिकारी गावों में 24 घंटे का प्रवास करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता स्वसहायता समूह,एनजीओ और हर वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे. एससी-एसटीऔर ओबीसी वर्ग की समस्याओं का समाधान करेंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. लोगों को पीले चावल देने घर घर जाएंगे। पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करेंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER