TIO, राजगढ़।

मध्य प्रदेश की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका मीणा से करारी शिकस्त खाने के बाद राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। इसके कयास लक्ष्मण सिंह के जिला अस्पताल में किए गए निरीक्षण को लेकर भी तेज हो गए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

बता दें कि रविवार को राजगढ़ जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में लगभग डेढ़ से दो घंटे तक विद्युत न होने कारण गंभीर अवस्था में भर्ती बच्चे बगैर आॅक्सीजन व अन्य उपकरण के रहे। इसके पश्चात उक्त मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। ऐसे में लक्ष्मण सिंह सोमवार को राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन और पीआईसीयू से संबंधित चिकित्सकों से बात भी की।

लक्ष्मण सिंह से मीडिया द्वारा जब ये पूछा गया कि क्या कांग्रेस से इस बार राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दिग्विजय सिंह या लक्ष्मण सिंह हो सकते हैं तो उन्होंने न तो खुलकर इंकार किया और न ही इजहार किया। जबकि लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाकी के लिए ही अक्सर चचार्ओं में बने रहते हैं, क्योंकि वे अपनी ही पार्टी के लोगों को नहीं छोड़ते। इसी तरह उन्होंने कांग्रेस में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को ट्रैफिक जाम का उदाहरण देकर बताया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचोरी के भाजपा जॉइन करने को लेकर कहा कि कांग्रेस की गाड़ी ऐसे ही लोगों की वजह से रुकी हुई थी। अब जमकर दौड़ेगी। साथ ही कहा कि थोड़े लोग और बाकी हैं वो भी चले जाए तो अच्छा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER