TIO, भोपाल

मप्र हाउसिंग बोर्ड के प्रीमियम प्रोजेक्ट तुलसी ग्रीन्स में लास्ट राउंड की फ्लैट बुकिंग चल रही है. फ्लैट बुक करने के लिए अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. तीसरे और आखिरी राउंड की बुकिंग 26 फरवरी से चल रही है जो 11 मार्च को बंद हो जाएगी. इस बार बचे हुए 45 मकानों के लिए बुकिंग चल रही है. इनमें 41 घर सामान्य के लिए और 4 आरक्षित हैं.

लिंक रोड नंबर 2, शिवाजी नगर में बन रहे हाउसिंग बोर्ड के इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 1.67 करोड़ से लेकर 2.21 करोड़ रुपये तक हैं. इसके बावजूद इसमें घर की भारी डिमांड है. पहले राउंड की बुकिंग में 3 गुना औऱ दूसरे राउंड में 6 गुना आवेदन आए थे. बोर्ड को हर बार लॉटरी करनी पड़ रही है. प्राइम लोकेशन औऱ विशेष सुविधाओं की वजह से इस प्रोजेक्ट में खरीदारों की लाइन लगी हुई है.

बोर्ड के मुख्य संपदा अधिकारी श्री डी.एस. तोमर ने बताया कि तीन राउन्ड की बुकिंग के बाद आरक्षित कोटे के तहत जो मकान बच गए हैं उनको नियमानुसार सामान्य कोटे में डाल कर अब फाइनल बुकिंग हो रही है. बोर्ड के नियमों के मुताबिक अगर आरक्षित कोटे के मकान तीन विज्ञापन के बाद भी बच जाते हैं तो फिर वो ओपन फॉर ऑल यानी सामान्य कैटेगरी में आ जाते हैं. इसी नियम के अनुसार अब बचे हुए 45 में से 41 मकान के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. सामान्य कोटे में एक व्यक्ति एक से ज्यादा मकान ले सकता है.

तुलसी ग्रीन्स में कुल 120 फ्लैट, कीमत 1.67 करोड़ से लेकर 2.21 करोड़ तक

भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 पर बन रहे तुलसी ग्रीन्स में कुल 120 फ्लैट हैं. फ्लैट की कीमत 1.67 करोड़ से लेकर 2.21 करोड़ रुपये तक है. 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के बावजूद इस प्रोजेक्ट के फ्लैट की भारी डिमांड है. इसकी डिजाइन पद्म भूषण अवार्डी हफिज कॉन्ट्रैकर ने तैयार की है. हर फ्लोर पर सिर्फ 2 फ्लैट बनेंगे. 24 घंटे सीक्योर सीसीटीवी कैमरे के साथ इस प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल, पोडियम गार्डेन, जिम, इनडोर गेम्स सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER