TIO, नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है। कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सपा 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं, उनमें फर्रूखाबाद शामिल नहीं है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी को बगावती तेवर दिखाए हैं।
कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं। उन्होंने लिखा, “फर्रूखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है, आने वाली नस्लों का है। खिस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।”
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस बात से नाराज हैं कि जिस फरूर्खाबाद सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उसे सीट शेयरिंग के तहत समाजवादी पार्टी को दे दिया गया है। इस सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है। सलमान खुर्शीद अबतक दो बार फरूर्खाबाद सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने पहला चुनाव 1991 में जीता था, जबकि दूसरा चुनाव 2009 में जीता। उसके बाद वह लगातार दो चुनाव हार चुके हैं।
1991 में सलमान खुर्शीद पहली बार जीते
साल 1991 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने जीत दर्ज की। साल 1996 और 1998 में बीजेपी से स्वामी सच्चिदानंद हरी साक्षी महाराज सांसद चुने गए, लेकिन 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी से चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नू भईया जीत हासिल की। 2009 के चुनाव में कांग्रेस से सलमान खुर्शीद एक बार फिर जीतने में कामयाब रहे। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकेश राजपूत 20 साल बाद फरुर्खाबाद सीट पर कमल खिलाने में कामयाब रहे।
2019 में क्या रहे नतीजे?
2019 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 5,69,880 यानी करीब 57।24 फीसदी वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याश मनोज अग्रवाल रहे, उन्हें 3,48,178 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें सिर्फ 55,258 वोट ही मिले थे।
इन 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन में तय हुआ है कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बची हुई सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में होंगे। जिन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया शामिल हैं।