TIO, लखनऊ।

प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति में सरकार से बड़ा संगठन के बयान से उठी सियासी उठापठक के थमने की चर्चा के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान ने फिर से सियासी माहौल गरमा दिया है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा, कोई चुनाव सरकार नहीं पार्टी लड़ती और जीतती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कई नेताओं को यह अहसास तक नहीं था कि उन्हें सीएम बना दिया जाएगा। यूपी के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हुए नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे, तब हम जीते, लेकिन जब सरकार आ गई तो हम अति आत्मविश्वास में चुनाव हार गए। वर्ष 2014 में न तो केंद्र में हमारी सरकार थी और न ही 2017 में यूपी में। फिर भी पार्टी को जीत मिली और सरकार बनी। उन्होंने ओबीसी नेताओं को सचेत करते हुए उनको लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही उससे कभी भी प्रभावित नहीं होना है। हमें अभी से 2027 की जोरदार तैयारी शुरू कर देनी है।

अखिलेश-सपा पर भी बोला हमला
केशव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके अखिलेश योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ों व दलितों को धोखा देकर के अपने पतन की शुरूआत कर ली है। वहीं, माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर कहा कि इस फैसले से अखिलेश की असलियत सामने आ गई है। यूपी में माफिया, अपराधियों व भ्रष्टाचारियों का अगर कोई सरगना है तो वे अखिलेश यादव एंड कंपनी है।

सीएम के पहुंचने के पहले ही निकल गए दोनों डिप्टी सीएम
बैठक में मुख्यमंत्री के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही दोनों डिप्टी सीएम वहां से निकल गए। हालांकि सुबह भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल रहे। इसके बाद सीएम की पत्रकारवार्ता के समय भी दोनों लोगो साथ खड़े रहे। वहीं, सीएम ने भी पत्रकार वार्ता में दोनों डिप्टी सीएम का नाम लेकर कहा कि सदन सरकार की ये टीम विपक्ष का जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन दोपहर में ओबीसी मोर्चे की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ने मंच साझा नहीं किया। जिसकी खूब चर्चा रही। हालांकि कहा जा रहा है कि विधासभा की कार्यवाही में हिस्सा लेना था, इसलिए दोनों डिप्टी सीएम चले गए थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER