TIO, आगरा

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर तोड़फोड़ और पथराव करने वालों ने सोशल मीडिया पर फिर चुनौती दी है। इस बार 12 अप्रैल को कार्यकतार्ओं सहित अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुटने का आह्वान किया गया है। इसे लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

एक और बयान सोशल मीडिया पर किया जारी
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए बयान पर क्षत्रीय करणी सेना ने बुधवार को बवाल किया था। सांसद आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव किया था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने बवाल से पहले सोशल मीडिया पर ऐलान किया था। इस पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। इस घटना के बाद एक दिन बाद ओकेंद्र राणा का एक और बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसको लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

12 अप्रैल की दी गई तारीख
इसके बाद फेसबुक पर टीम ओकेंद्र राणा हरियाणा नाम से बनी आईडी पर वीडियो जारी किया है। इसमें एक पोस्ट भी है, जिसमें लिखा है कि आओ आगरा, चलो आगरा, 12 अप्रैल को महाराणा राणा सांगा की जयंती मनाएंगे। वहीं पत्थरबाजों से भी मिलेंगे। हम गद्दार नहीं, हकदार हैं इस देश के। मैं माफ भी कर देता, मगर चोट मेरे पूर्वजों के बलिदानों को लगी है। लोगों से बड़ी संख्या में जुटने की अपील भी वीडियो में की गई है।

पोस्ट पर खूब आ रहीं प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस पोस्ट और वीडियो को शेयर भी किया जा रहा है। इससे पहले आकेंद्र राणा ने मंगलवार और बुधवार को भी पोस्ट की थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER