TIO, बंगलूरू।

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से पहले बेल्लारी शहर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5.60 करोड़ रुपये नकद, तीन किलो सोना, 100 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण और 68 चांदी के बिस्किट जब्त की। इसकी कुल कीमत 7.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आभूषण की दुकान के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकद और आभूषण बरामद की गई है। पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस को इस मामले में हवाला लिंक का संदेह है। कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की पूछताछ के लिए मामले को आयकर विभाग के पास भेजा जाएगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER